रेल किराया, पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। अब रसोई गैस सिलेंडर के लिए 16.50 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। हम आपको बता दें कि कल पेट्रोल के दाम 1 रु 69 पैसे बढ़ाये गए थे, जबकि डीजल 50 पैसा महंगा किया गया था।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल मॉडल पर ही गैस सिलेंडर और केरोसीन के दाम में मासिक बढोतरी का प्रस्ताव किया है। इसके तहत सरकार एलपीजी और केरोसीन के मद में दी जाने वाली 80,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को खत्म करना चाहती है। वैसे एलपीजी पर इस समय सब्सिडी 432 रुपये 71 पैसे प्रति सिलेंडर है।
इसके अलावा कुछ समय पहले ही ट्रेन भाड़े में भी करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। जनता लगातार महंगाई की मार झेल रही है। इन तमाम कदमों से नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनों का स्लोगन चर्चा का विषय बना रहा है। बजट पेश होने के एक हफ्ते पहले जनता को लगा ये झटका आने वाले सख्त दिनों का संकेत माना जा रहा है। पीएम मोदी पहले ही कह चुके थे कि देश को कड़वी दवा के लिए तैयार रहना होगा।