ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जेल में लगी लोक अदालत, मिली दो लोगों को सजा


अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवगछिया उपकारा में शनिवार को जेल लोक अदालत लगायी गयी। जिसमें आए तीन मामलों में से दो मामलों में सजा सुनायी गयी। जहां दोनों अभियुक्तों ने अपना अपना दोष भी स्वीकार किया।
इस जेल लोक अदालत में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर रंजन, अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी राम बदन कुमार चौधरी, डीसीएलआर संजनीव कुमार के अलावा जेलर, लोक अदालत कर्मी तूलिका कुमारी और शशि कुमार शामिल थे। 
जहां इस जेल लोक अदालत में जीआर कांड संख्या 1416/13 नवगछिया थाना कांड संख्या 237/13 दिनांक 28 अक्तूबर 2013 के आरोपी संजुर आलम को दो साल कारावास की सजा सुनायी गयी। जिस पर अरुण कुमार द्वारा मोटर साइकिल के चोरी का आरोप था। जिसे आरोपी ने स्वीकार भी किया। 
वहीं जीआर कांड संख्या 1089/13 खरीक थाना कांड संख्या 107/13 दिनांक 19 अगस्त 2013 के आरोपी जमालदीपुर ग्राम निवासी शिव मंडल को छह माह की सजा सुनायी गयी। जिस पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता आशीष गौरव द्वारा बिजली चोरी का आरोप लगाया गया था। अभियुक्त ने इस आरोप को स्वीकार भी किया।