ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : धरहरा की परंपरा को जारी रखने आज पहुंचेंगे सरकार नहीं उनके मुलाज़िम


भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल स्थित धरहरा की खास परंपरा को जारी रखने या उसको पुख्ता करने को लेकर लगातार कई साल से धरहरा पहुँच रहे बिहार के सरकार (मुख्यमंत्री ) के इस साल धरहरा नहीं आने की प्रशासनिक सूचना है। उनकी जगह इस साल उनके कई मुलाज़िम आज धरहरा पहुँच रहे हैं। जहां ये लोग धरहरा की परंपरा के इस साल पैदा हुई 38 बेटियों के नाम पर पौधारोपण का गवाह बनेंगे।
लगातार चार वर्षों से जहां सीएम आते थे। वहाँ इस परंपरा को इस बार सीएम की जगह कमिश्नर और डीएम निभायेंगे। इस मौके पर भागलपुर के डीआईजी, डीडीसी, एसएसपी, नवगछिया एसपी, एसडीएम, डीडीसीएलआर इत्यादि कई पदाधिकारी इस कार्यक्रम को समारोहपूर्वक अंजाम देंगे। इस मौके पर समारोह स्थल पर कई विभागों के स्टाल भी लगने की संभावना है। जहां ग्रामीणों के आवेदन जिला प्रशासन द्वारा स्वीकार किए जाएँगे।
जानकारी के अनुसार मकन्दपुर पंचायत के धरहरा गाँव में तीन आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं। जिनमें से एक के क्षेत्र में 8, दूसरे के क्षेत्र में 18 तथा तीसरे के क्षेत्र में 12 बेटियाँ पैदा हुई हैं। जिसकी सूची प्रशासन ने बना रखी है। लेकिन इनमें से लगभग 7 या 8 के गाँव में नहीं होने की बात बतायी जा रही है। इसके अलावा कई बेटियों के माता पिता के पास अपनी जमीन ही नहीं है। जहां फलदार पौधे का रोपण किया जा सके। कारण कि पौधारोपण के बाद उस पौधे की देखभाल, सुरक्षा सब कुछ बेटी के माता पिता को ही करनी होती है। जिससे उसकी बेटी का भविष्य जो जुड़ा होता है।