कई वरिष्ठ भाजपा नेता राज्यपाल बन सकते हैं. भाजपा के सूत्रों के अनुसार, केंद्र कई राज्यों में गवर्नर बदलने पर विचार कर रही है, और केंद्रीय मंत्री नहीं बनाये गये वरिष्ठ भाजपा नेताओं को वहां गवर्नर बना कर भेजा जा सकता है.
मुरली मनोहर जोशी के शंकरनारायणन की जगह महाराष्ट्र के गवर्नर बन सकते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय कुमार मल्होत्रा कर्नाटक के गवर्नर हंसराज भारद्वाज की जगह ले सकते हैं. पार्टी से बगावत करनेवाले जसवंत सिंह को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है. सूत्रों की मानें, तो कल्याण सिंह, लालजी टंडन एवं यशवंत सिन्हा को भी गवर्नर बनाने पर गंभीरता से विचार हो रहा है.