ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सर्वसम्मति से सुमित्रा महाजन बनी लोकसभा अध्यक्ष


बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के इंदौर से 8 बार की सांसद सुमित्रा महाजन ही आज सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष बन गयी । इस पद के लिए उनके अलावा किसी और ने पर्चा भी नहीं दाखिल किया था । लोकसभा अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरने का समय गुरुवार दोपहर बारह बजे तक था और तब तक जो सत्रह पर्चे आये, सभी महाजन के पक्ष में थे। उनके प्रस्तावकों में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह का नाम था ।
इनके अलावा सुमित्रा महाजन के प्रस्तावकों में शिवसेना के अनंत गीते, लोक जनशकित पार्टी के रामविलास पासवान, माकपा के मोहम्मद सलीम, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय शामिल थे । आज चुनाव की औपचारिकता पूरी होने के बाद महाजन के नाम की विधिवत घोषणा कर दी गयी । वह मीरा कुमार के बाद देश की दूसरी महिला लोकसभा अध्यक्ष बन गयी । लोकसभा में आज ही बाकी बचे 29 सांसदों को भी शपथ दिलाई जाएगी। गुरुवार को रिकॉर्ड 510 सांसदों ने शपथ ली थी।