ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : कल से आरपीएफ़ मनायेगा समपार जागरूकता सप्ताह


नवगछिया स्थित आरपीएफ़ पोस्ट के अधिकारी कल 2 जून से 6 जून तक समपार जागरूकता सप्ताह मनायेंगे। इस दौरान इनके द्वारा विभिन्न जगहों पर समपार को पार करने वाले लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। इसके साथ ही चौकसी भी राखी जायेगी। इसके बावजूद भी नहीं मानने वालों से जुर्माना भी वसूला जा सकेगा अथवा गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
नवगछिया आरपीएफ़ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर आर मांझी ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को समझाया जायेगा कि " जीवन समय से अधिक मूल्यवान है। मानव रहित समपार फाटक को पार करने से पहले रुकिये, गाड़ियों को दोनों तरफ देखिये, गाड़ी नहीं आ रही हो तब जाइये।" Life is more precious than time, stop, lookout for trains before crossing unmanned label crossing.
इसके साथ ही मांझी ने यह भी बताया कि समपार जागरूकता अभियान के तहत ही 3 जून को समपार जागरूकता दिवस मनाया जायेगा।