ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महासचिव पर हुए हमले के विरोध में काला बिल्ला लगाने का निर्णय, सीबीआई जांच की मांग


नवगछिया के अधिवक्ता महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्र पर नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज अधिवक्ता संघ ने एक बैठक करके निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ आंदोलन के तहत सात दिनों तक काला बिल्ला लगाने का निर्णय लिया। साथ ही सीबीआई जांच की मांग भी की ।
इस निर्णय की प्रति अधिवक्ता संघ के सारे वरीय अधिवक्ताओं द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया अखिलेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक नवगछिया शेखर कुमार को सौंपी है। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा आठ निर्णय लिया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता लाल मोहन मंडल ने की।