नवगछिया नगर में आज एजुकेशन हब नामक संस्था का शुभारंभ हो गया। जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जहां नगर सहित कई क्षेत्र के युवाओं को संस्था की जानकारी लेते देखा गया।
शुभारंभ के मौके पर इस संस्था के निदेशक राहुल चिरानिया और विकास चिरानिया ने बताया कि इस एजुकेशन हब का सीधा संबंध देश की मशहूर संस्था क्रेक बैंकिंग तथा आईसीए कंप्यूटर एंड एकाउंटिंग कोर्स से है। जिसके सहयोग से यहा के छात्र अब सबसे किफ़ायती और जॉब ओरिएंटेड कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अलावा यह भी बताया कि क्रेक बैंकिंग के माध्यम से बैंक पीओ, कलर्क, एसएससी और सीएसएटी की तैयारी में काफी मददगार साबित होगा। साथ ही इस तरह की तैयारी करने को जहां छात्रों को दूसरे शहर जाना होता था। वहीं इस संस्था के खुलने से अब छात्रों को बाहर कहीं नहीं जाना पड़ेगा।