नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र में 14 नंबर सड़क किनारे आरा मील के पास अज्ञात अपराधियों की घायल अधिवक्ता महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्र की हालत मायागंज अस्पताल में अब भी स्थिर बनी हुई है। जो मधुमेह और रक्तचाप के भी मरीज हैं। जिसका संतुलन बनने के बाद ही घायल स्थल से गोली निकाला जा सकेगा। एक अनुमान के अनुसार सोमवार को शल्य क्रिया द्वारा गोली निकाली जा सकती है, अन्यथा मंगलवार को निकाली जायेगी।
इधर चिकित्सकों के अनुसार घायल महासचिव के जीवन को खतरे से बाहर बताया गया है। फिर भी नवगछिया के सैकड़ों और भागलपुर के हजारों अधिवक्ता इस घटना से खासे चिंतित हैं। जहां सोमवार को भी कोर्ट का कार्य सम्पादन होने की संभावना कम है।