ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल किराये में बढ़ोतरी के फैसले का बीजेपी ने किया बचाव


आम जनता की दृष्टि से एक अलोकप्रिय फैसले के तहत रेलवे के यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के सरकार के निर्णय का बीजेपी ने शुक्रवार को बचाव करते हुए कहा यूपीए सरकार के दस साल के शासन में खोखली हो चुकी अर्थव्यस्था को पटरी पर लाने के लिए कठोर कदम उठाने पड़े।
पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले दस साल से अर्थव्यवस्था खोखली हो चुकी है। देश को जानना चाहिए कि संप्रग शासन में अर्थव्यवस्था को किस हालत तक पहुंचा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसीलिए कुछ दिन पहले अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ कठोर कदम उठाने का संकेत दिया था। रेलवे ने आज सभी श्रेणियों के यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। किराए भाड़े में यह बढ़ोतरी 25 जून से प्रभावी होगी रिपीट भाड़े में यह बढ़ोतरी 25 जून से प्रभावी होगी।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के इन दावों कि संप्रग सरकार अर्थव्यवस्था को उससे कहीं बेहतर स्थिति में छोड़ कर गई जो 2004 में उसे राजग शासन से मिली थी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद आने वाले आर्थिक सर्वेक्षण में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने चिदंबरम को सलाह दी कि वह अपने सारे आंकड़े संभाल कर रखें और आर्थिक सर्वेक्षण से स्थिति साफ होने पर अपनी ‘आंकड़ों की बाजीगरी’ से यह साबित करके दिखाएं कि वह बेहतर अर्थव्यवस्था नरेन्द्र मोदी सरकार को सौंप कर गए हैं।