नई दिल्ली में जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे प्रधानमंत्री के लिए रूट लगा हुआ था। सफदरजंग रोड पर इंदिरा गांधी मेमोरियल के पास ट्रैफिक रोका गया था।
हौजखास एसएचओ नीरज कुमार अपनी प्राइवेट गाड़ी से इंद्रपुरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। एसएचओ भी सफदरजंग रोड पर रुके हुए थे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का काफिला गुजर चुका था।
इसके बाद एसएचओ ने अपनी गाड़ी राइट साइड से आगे निकालकर आगे बढ़ा दी। एसएचओ की गाड़ी प्रधानमंत्री के काफिले के पीछे चल रहे एसीपी की गाड़ी के सामने आ गई।
एसपी से किया नोंकझोंक
एसीपी दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी (पीएम) ब्रांच में तैनात हैं। आमने-सामने गाड़ी होने पर एसीपी की एसएचओ से नोंकझोंक हो गई।
इसके बाद एसीपी ने वायरलेस सेट पर मैसेज दे दिया कि रॉन्ग साइड से आकर एक व्यक्ति पीएम के रूट में घुस गया है। व्यक्ति खुद को एसएचओ बता कर सिक्योरिटी ब्रांच केपुलिस अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से झगड़ा कर रहा है।
रात में ही एसएचओ नीरज कुमार को निलंबित कर दक्षिण जिले की लाइन में भेजने केआदेश जारी कर दिए गए। नई दिल्ली जिला अधिकारियों के अनुसार सिक्योरिटी ब्रांच में मामले की जांच की जा रही है और एक जांच कमेटी बना दी गई है।
इसके बाद एसीपी ने वायरलेस सेट पर मैसेज दे दिया कि रॉन्ग साइड से आकर एक व्यक्ति पीएम के रूट में घुस गया है। व्यक्ति खुद को एसएचओ बता कर सिक्योरिटी ब्रांच केपुलिस अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से झगड़ा कर रहा है।
रात में ही एसएचओ नीरज कुमार को निलंबित कर दक्षिण जिले की लाइन में भेजने केआदेश जारी कर दिए गए। नई दिल्ली जिला अधिकारियों के अनुसार सिक्योरिटी ब्रांच में मामले की जांच की जा रही है और एक जांच कमेटी बना दी गई है।
सस्पेंड किया गया एसएचओ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट में घुसे हौजखास थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार रात मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय से सात रेसकोर्स स्थित आवास लौट रहे थे। उसी दौरान एसएचओ मोदी के रूट में आ गया।
इस पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) से उनकी नोंकझोंक हो गई। इसके बाद रात में ही एसएचओ को निलंबित कर लाइन में भेज दिया गया है।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एसएचओ को निलंबित करने की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी खुद मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
इस पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) से उनकी नोंकझोंक हो गई। इसके बाद रात में ही एसएचओ को निलंबित कर लाइन में भेज दिया गया है।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एसएचओ को निलंबित करने की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी खुद मामले पर नजर बनाए हुए हैं।