रेल मंत्रालय ने यात्री किराया और माल ढुलाई की दर में बढ़ोतरी कर दी है। रेल यात्री किराया 14.2 फीसदी और माल ढुलाई की दर में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 25 जून से लागू होंगी।
क्यो बढ़ा किराया?
रेल मंत्रालय के मुताबिक, यह फैसला चुनाव परिणाम घोषित होने के दिन यानी 16 मई से लागू होना था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया। रेल मंत्री सदानंद गौडा ने कहा, 'मुझे मजबूरी में पिछली सरकार का यह फैसला लागू करना पड़ा।'
उन्होंने कहा, 'पिछले सरकार द्वारा किराए बढ़ोतरी के आदेश को लागू किए बिना रेलवे का सालाना खर्चा निकालना संभव नहीं होगा। लिहाजा किराया और माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ाने वाले आदेश को लागू किया जा रहा है।'
उन्होंने कहा, 'पिछले सरकार द्वारा किराए बढ़ोतरी के आदेश को लागू किए बिना रेलवे का सालाना खर्चा निकालना संभव नहीं होगा। लिहाजा किराया और माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ाने वाले आदेश को लागू किया जा रहा है।'
आखिर इतनी हड़बड़ी क्यों?
रेलवे किराए में यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के एक सप्ताह बाद की गई जिसमें उन्होंने कहा था कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। हालांकि सवाल इस चीज को लेकर भी उठ रहे हैं कि जब संसद में अगले महीने के पहले सप्ताह में ही रेल बजट पेश होना है तो आखिर इतनी हड़बड़ी क्यों दिखाई गई।
रेलवे किराए में यह बढ़ोतरी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के एक सप्ताह बाद की गई जिसमें उन्होंने कहा था कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। हालांकि सवाल इस चीज को लेकर भी उठ रहे हैं कि जब संसद में अगले महीने के पहले सप्ताह में ही रेल बजट पेश होना है तो आखिर इतनी हड़बड़ी क्यों दिखाई गई।
जानकारों के मुताबिक, किराए बढ़ोतरी के इस फैसले का ठींकरा पिछली सरकार पर फोड़ने के खातिर यह फैसला बजट से पहले लिया गया है। यदि यह फैसला बजट में लिया जाता तो इसका संदेश यह जाता कि नई सरकार ने ही बजट में जनता के प्रति कठोर फैसला लिया। ऐसे में सरकार के लिए बचाव करना और भी मुश्किल हो जाता।
बढ़े किराए में तेल का हिस्सा ?
सूत्रों के मुताबिक यात्री भाड़े पर जो 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई उनमें 10 फीसदी भाड़ा बेसिक किराया पर बढ़ेगा जबकि 4.2 फीसदी भाड़ा फ्यूल एडजेस्टमेंट पर लगेगा।
सूत्रों के मुताबिक यात्री भाड़े पर जो 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई उनमें 10 फीसदी भाड़ा बेसिक किराया पर बढ़ेगा जबकि 4.2 फीसदी भाड़ा फ्यूल एडजेस्टमेंट पर लगेगा।
कितना पड़ेगा असर (दिल्ली से मुंबई)
- अभी तक स्लीपर क्लास में 555 रुपए लगते रहे हैं। अब यह 77 रुपए बढ़कर 632 रुपए हो जाएगा।
- थर्ड एसी का किराया 1815 रुपए है अब आपको 2073 रुपए देने पड़ेंगे। यानी यहां करीब 258 रुपए ज्यादा देने होंगे।
- एसी-2 का किराया 2495 रुपए है जो अब बढ़कर 2849 रुपए हो जाएगा। यानी करीब 354 रुपए ज्यादा देने होंगे।
- अभी तक स्लीपर क्लास में 555 रुपए लगते रहे हैं। अब यह 77 रुपए बढ़कर 632 रुपए हो जाएगा।
- थर्ड एसी का किराया 1815 रुपए है अब आपको 2073 रुपए देने पड़ेंगे। यानी यहां करीब 258 रुपए ज्यादा देने होंगे।
- एसी-2 का किराया 2495 रुपए है जो अब बढ़कर 2849 रुपए हो जाएगा। यानी करीब 354 रुपए ज्यादा देने होंगे।
फैसले पर प्रतिक्रिया
- पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बजट से पहले ऐसी घोषणाएं ठीक नहीं है, कम से कम यह अच्छे दिनों की शुरुआत तो नहीं है।
- पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बजट से पहले ऐसी घोषणाएं ठीक नहीं है, कम से कम यह अच्छे दिनों की शुरुआत तो नहीं है।
-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सभी बढ़ोत्तरी को वापस लेने को कहा है। इस रेल किराये की बढ़ोत्तरी को जनता का खून चूसने की बात कही है।
- सीपीएम नेता वृंदा करात का कहना है कि ये एक जनविरोधी फैसला है और संसद को बाईपास करके किया गया है। उनका दावा कि अब तक इतने बड़े पैमाने पर रेल भाड़ा कभी नहीं बढाया गया।
- एसपी नेता नरेश अग्रवाल का कहना है कि ये ही अच्छे दिन के संकेत हैं।
- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है कि जब कांग्रेस सरकार में थी बीजेपी वाले सरकार के हर रचनात्मक कदम का विरोध करती थी, लेकिन एक महीने के अंदर ने सारी चीज़ें महंगी हो रही हैं।
- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है कि जब कांग्रेस सरकार में थी बीजेपी वाले सरकार के हर रचनात्मक कदम का विरोध करती थी, लेकिन एक महीने के अंदर ने सारी चीज़ें महंगी हो रही हैं।