ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाहनवाज हुसैन को जल्द मिल सकता है मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री का पद


गोपीनाथ मुंडे के आकस्मिक निधन के बाद अब मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो जून अंत या जुलाई के पहले सप्ताह के बजाय विस्तार अब उससे पहले भी हो सकता है। 

मंत्रियों को 100 दिनों के एजेंडे पर काम करने का निदेंüश दे चुके प्रधानमंत्री मोदी अन्य विभागों के बटवारे और नए मंत्रियों को अपने केबिनेट में शामिल करके काम को गति देने पर गंभीरता से विचार कर रहे है।

विस्तार में एक दर्जन से ज्यादा मंत्री शामिल हो सकते हैं। इसमें राजीव प्रताप रूड़ी, अरूण शौरी, एसएस अहलुवालिया, मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन में से कोई एक शामिल हो सकता है। डॉ. मुरली मनोहर जोशी भी शामिल किए जा सकेते हैं। प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को भी राज्यमंत्री बनाया जा सकता है।
वैसे भी शाहनवाज़ हुसैन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे हैं। इससे पहले भी भाजपा के शासन काल में कई मंत्री पद पर रह कर धर्म निरपेक्षता के साथ देश और भाजपा के विकास का काम चुके हैं।