ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज का मौसम रह सकता है काफी सुहाना और बादलों के साथ राहत भरा


नवगछिया में आज का मौसम पूरी तरह से बादलों के साथ राहत भरा रह सकता है । सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा है। जो लगता है कि दिन भर रहेगा। इसके साथ ही दक्षिण पूर्वी हवा भी लगातार कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत दे रही है।
आसमान में सुबह से बादल इस प्रकार से छाये रहेंगे लगेगा कि जल्द ही वर्षा होने वाली है। लेकिन वर्षा का अनुमान शाम के समय लग रहा है। कुल मिला कर मौसम काफी सुहाना रहने का अनुमान है।
सुबह से हवा में आद्रता अच्छी रहेगी । जो क्रमशः घटती भी जा सकती है।