नवगछिया में आज चुनावी गर्मी के साथ साथ मौसमी गर्मी भी अपने चरम पर चढ़ने का अनुमान है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज शुक्रवार 16 मई को जहां सुबह का तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं दोपहर लगभग 3 बजे तक चुनावी तापमान की तरह अपने चरम पर यानि 42 डिग्री होने का पूर्वानुमान है।
यह अलग बात है कि सुबह में हवा कमजोर रहेगी, लेकिन दोपहर में चुनावी हवा की तरह मौसमी हवा भी तेज होने का अनुमान है। जो देर शाम तक पुनः हल्की हो जायेगी। इसके बावजूद भी तापमान देर रात तक हल्का गरम ही रहेगा।