सोमवार को पीएम पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कौन-कौन होगा, यह सस्पेंस जल्द ही खत्म हो जाएगा! मोदी के मंत्रियों की फाइनल लिस्ट तैयार है। बीजेपी द्वारा सुबह तक इसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंपे जाने की संभावना है। इस बीच दिल्ली में गुजरात भवन से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नई सरकार का मकसद मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस होगा। इससे यह बात साफ हो गई है कि मोदी काफी छोटे मंत्रिमंडल के साथ काम करेंगे।
सूत्रों के भी मिली जानकारी के मुताबिक मोदी अपने कैबिनेट को छोटा रखेंगे। इसमें 40 मंत्री होंगे। पार्टी की ओर से इसका औपचारिक ऐलान सोमवार को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले किया जाएगा।
मोदी के संभावित मंत्रीः सूत्रों के मुताबिक मोदी की कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को टॉप तीन मंत्रालय मिलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा नितिन गडकरी, अनंत कुमार, कलराज मिश्रा, वीके सिंह , मेनका गांधी, उमा भारती, संतोष गंगवार, मनोज सिन्हा, बिहार से रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवास, उपेंद्र कुशवाहा, महाराष्ट्र से गोपीनाथ मुंडे, दिलीप गांधी, हंसराज अहीर, मध्य प्रदेश से फग्गन सिंह कुलस्ते, थावर चंद गहलोत, तमिलनाडु से पी. राधाकृष्णन, गुजरात से स्मृति ईरानी, दिल्ली से हर्षवर्धन, हिमाचल से अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल के अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, शांता कुमार, वेंकैया नायडू, शहनवाज हुसैन, सुमित्रा महाजन जगह पा सकते हैं। इसके अलावा कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बनाए जाने की चर्चा है। इनके नाम का ऐलान मोदी के शपथ ग्रहण के बाद होगा।