नवगछिया में आज सोमवार को फिर एक दूसरी सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें 4 बच्चे और ड्राइवर सहित कुल 14 लोग घायल हुए। घायलों में से 6 की हालत गंभीर देखी गयी। जिनका नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। शेष सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।
आज यह दूसरी सड़क दुर्घटना नवगछिया से कुछ दूर पश्चिम अम्भो चौक के समीप हुई। जिसमें नई बोलेरों गाड़ी एक वृक्ष से जा टकरायी। जिसके फलस्वरूप यह सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें 4 बच्चे सहित कुल 14 लोग घायल हो गए। यह बोलेरों बिलकुल नई थी, जो किसी शोरूम के लिए जा रही थी। जिसके ड्राइवर ने रास्ते में लोगों को बैठा लिया था।
इस सड़क दुर्घटना में गंभीर घायलों में जहां ड्राइवर के चेहरे और नाक में गंभीर चोट आयी है। वहीं एक पति और पत्नी का पैर टूट गया था। जिसके बच्चे के सर में गहरी चोट लगी थी। साथ ही एक माँ और बेटी का बायाँ हाथ टूट गया था जिसके पिता भी जख्मी हो गये थे।