नवगछिया के जेम्स सहित भागलपुर ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2014 में दो कांस्य पदक जीता है। जिसे लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ियों के साथ साथ दर्जनों खेल प्रेमियों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया।
बिहार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 26 वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2014 का दो दिवसीय आयोजन 3-4 मई को शेखपुरा में सम्पन्न हुआ। जिसके सीनियर वर्ग में नवगछिया के जेम्स ने तथा पीरपैंती के रवि रंजन ने सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली।
इस जीत पर भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी राकेश, महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद के अलावा नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव सहित दिवाकर पाण्डेय और विष्णुदत्त शर्मा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।