ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बुलों गिरफ्तार, पुलिस की लूटी राइफल सहित दो राइफल व 14 कारतूस बरामद


नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र निवासी बुलों यादव को मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा और फुलौत पुलिस ने सजगता के साथ गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। इन दिनों बुलों यादव कोसी दियारा क्षेत्र के किसानों से लेवी लेने वाले पंकज मुनी गिरोह का सक्रिय सदस्य था। 
जानकारी के अनुसार यह गिरोह मोरसांदा बहियार में मकई फसल और नकदी की रंगदारी किसानों से वसूल रहा था। जहां चौसा और फुलौत पुलिस ने मोटरसाइकिल से धावा बोला। जहां से अन्य अपराधी भागने में सफल रहे, लेकिन बुलों यादव पकड़ा गया। जिसके पास से एक पुलिस की रायफल, एक रेगुलर रायफल तथा 14 कारतूस बरामद हुए हैं। 
मधेपुरा के एसपी आनंद कुमार सिंह के अनुसार चौसा थाना के मकसूद अशरफी के नेतृत्व में यह सफलता मिली है। इसके लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है।