भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी समर में नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति के लापता होने का समाचार है। जिसके परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।
लापता मुन्ना कुमार के परिजन के अनुसार वह एक प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने के लिए अपने एक दोस्त के साथ भागलपुर जाने के लिए निकला था। उसके बाद से वह लौट कर घर नहीं आया है। इस मामले में लापता के भाई भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव ने रंगरा थाना को लिखित सूचना दे दी है। जिसमें बताया गया है कि वह घाट से अपने दोस्त पुतुल यादव के साथ भागलपुर जाने के लिए 4 अप्रैल को निकला था।
इस मामले में नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने नवगछिया समाचार को बताया कि मामले की छानबीन जारी है। यह घटना चुनाव से नहीं जुड़ी है बल्कि पुरानी दुश्मनी की वजह से हुई प्रतीत हो रही है। फिलहाल लापता और उसके दोस्त दोनों की तलाश जारी है।