ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एयरटेल का सात रुपये वाला मोबाइल सर्विस पैक शुरु


भारती एयरटेल ने अपने प्रीपैड ग्राहकों के लिए बुधवार को कई अनलिमिटेड योजनाओं की शुरुआत की जिनका शुरुआती मूल्य सात रुपये है इसका इस्तेमाल रात्रिकालीन घंटों में किया जा सकता है.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने अपने नाइट स्टोरे आज पेश किया. कंपनी का दावा है कि यह अपनी तरह की पहली योजना है जिसका इस्तेमाल सात 12 बजे से सुबह छह बजे तक किया जा सकेगा.

कंपनी ने इस अवधि के लिए फेसबुक एक्सेस नि:शुल्क कर दी है. इसे 129 डायल कर एक्टिवेट किया जा सकता है.

इस रात्रिकालीन सेवा पेशकश के तहत एयरटेल के प्रीपैड ग्राहक सात रुपये की लागत पर लोकल एयरटेल नंबरों पर अनलिमिटेड काल कर सकते हैं, 8 रुपये में अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. इसी तरह 15 रुपये में इन दोनों सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है.

इसके अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश (पूर्व), कोलकाता, हरियाणा, केरल, पंजाब, ओड़िशा में उसके प्रीपैड ग्राहक लोकल एयरटेल से एयरटेल काल तथा अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट सुविधा 9 रुपये में ले सकते हैं.

कंपनी अपने 3जी सेवा क्षेत्रों में रात्रिकालीन 500 एमबी की पेशकश 29 रुपये में, 1जीबी की पेशकश 49 रुपये में करेगी.

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपनी कुछ योजनाओं के तहत मोबाइल काल व इंटरनेट के फायदों को घटाने की घोषणा की है.