ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनावी खबर : डीआईजी ने की नवगछिया पुलिस जिला में शांतिपूर्ण मतदान के लिये समीक्षा बैठक

नवगछिया एसपी शेखर कुमार 

भागलपुर लोकसभा के शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार सिंह ने नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक का आयोजन नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार के कार्यालय में किया गया था। 
डीआईजी ने कहा की स्वतंत्र,निष्पक्ष, व शांतिपूर्ण भागलपुर लोक सभा का चुनाव करवाया जाएगा।इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों उसके क्षेत्र मे पड़ने वाले बूथ की जानकारी लिया। सभी बूथ का थानाध्यक्ष को भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। बुथ के पास प्रत्येक जाति समुदाय के पांच लोगों का मोबाइल नम्बर लेने को कहा। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना होने के बाद वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। ननवेलुबल वांरट की तामिला सौ प्रतिशत करने का निर्देश दिया। नवगछिया पुलिस द्वारा हाल के दिनों मे अवैध शराब, हथियार बरामदी के बारे मे जानकारी लिया।
यह जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स की दस कम्पनी नवगछिया मे होंगे। नवगछिया पुलिस जिला के भी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस चुनाव मे भाग लेंगें। नवगछिया मे गोपालपुर विधान सभा मे कूल 235 मतदान केंद्र हैं। बिहपुर विधानसभा मे कूल 215 मतदान केद्र हैं। दोनो विधान सभा के मतदान केद्र मे से 60 प्रतिशत मतदान केद्र को अतिसंवेदनशील घोषीत किया गया हैं। खासकर अतंयंत पिछड़ वर्ग, अनुसूची जाति, अनुसूची जन जाति के वोटरो को किसी के द्वारा दबाब बनाने वालों को चिन्हित करने का निर्देश दिया हैं। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय, पुलिस उपाधीक्षक, नवगछिया और बिहपुर के सर्किल इसपैक्टर, नवगछिया थानाध्यक्ष रंजन कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी पवन कुमार, खरीक थानाध्यक्ष अरूण कुमार इत्यादि मौजूद थे।