ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज वाली महानन्दा आयेगी 3 घंटा लेट, लेकिन परसों वाली ?


ट्रेनों का लेट लतीफ़ चलना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इतना भी लेट होना कि यात्री की सारी व्यवस्था ही चौपट हो जाय तो उस ट्रेन का क्या कहना? ऐसे में लेट चलने वाली ट्रेनों में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और महानन्दा एक्सप्रेस का नाम रोजाना सुना जाता है। जिसमें सबसे अव्वल है महानन्दा एक्सप्रेस जिसका नमूना आज भी पेश होने वाला है।
जानकारी के अनुसार 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस 19 अप्रैल यानि कि परसों वाली महानन्दा लगभग 52 घंटा लेट होने के कारण नवगछिया में आज आयेगी । जबकि आज वाली महानन्दा एक्स्प्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटा लेट से आने को सूचित है। वहीं 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस आज लगभग ढाई घंटे लेट से तथा 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे लेट से आने को सूचित है। साथ ही 13248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस लगभग एक घंटा लेट से आने वाली थी।