बिहार दिवस के मौके पर नवगछिया में इंटर स्तरीय विद्यालय, उर्दू मखतब विद्यालय मुमताज़ मुहल्ला के स्कूली छात्रों ने विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली । जो नवगछिया गौशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, धर्मशाला रोड, मक्खातकिया, प्रोफेसर कालोनी, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड, मेन रोड होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंची।
जिसका नेतृत्व इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावा वरीय शिक्षक अजीत कुमार झा और आदेशपाल विपिन सिंह कर रहे थे। इस प्रभात फेरी में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। जिसमें बिहार की गरिमा के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाये जा रहे थे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सतियारा भ्रमरपुर के छात्रों ने झांकी निकाल कर इलाके में भ्रमण किया।