नवगछिया में भी स्नातक मतदान दिवस कल यानि रविवार 23 मार्च को है। जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसके लिए नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में मतदान होगा। जहां तीन मतदान केंद्र बनाये हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर इन्टरनेट के जरिये वेब कास्टिंग करने का आदेश मिल चुका है। जहां मतदान करने वाले मतदाता की सीधी तस्वीर ली जा सकेगी।
नवगछिया बीडीओ नीलम दास ने बताया कि इस स्नातक मतदान के लिए जिनके पास इपीक कार्ड नहीं है, उनके लिए सात तरह के विकल्प हैं। जिसके माध्यम से वे अपना मतदान कर सकते हैं। इसके लिए ये पहचान पत्र मान्य हैं-
- पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेन्स,
- आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड),
- कार्यरत शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र,
- विश्व विद्यालय द्वारा जारी डिग्री/डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र,
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता का मूल प्रमाण पत्र,
- राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र।