होली को लेकर 4 मार्च को नवगछिया एसपी और एसडीओ ने अनुमंडल सभागार में संयुक्त बैठक की। इस बैठक में एसडीपीओ नवगछिया, पुलिस निरीक्षक नवगछिया,बिहपुर, सभी थाना के थानाध्यक्ष, बीडीओ, कई पंचायत के मुखिया, सरपंच इत्यादि प्रमुख लोग शामिल थे।
मौके पर एसपी नवगछिया शेखर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अवैध शराब को पकड़ने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय ने कहा कि प्रतिनियुक्ति के दौरान कोई भी पदाधिकारी गायब पाये जाने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकते मिलेगी उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई संभव है।