भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत राघोपुर में हो रहे कटाव रोधी कार्य में लूट को लेकर
भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के पूर्वांचल-बिहार के संयोजक बिंदेश्वरी मण्डल ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होने नियोजक एवं विभाग की मिलीभगत से की जा रही भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है।
मंडल ने प्रेस-बयान जारी कर कहा है कि कटाव रोकने के लिए डाले जा रहे पत्थर को जिस जीआर वायर में बांध कर जमीन की सतह में जो एप्रोन बनाया जा रहा है उसमें भारी अनियमितता जारी है। निर्धारित मानदंड के मुताबिक एक टन भार सहन करने वाले जीआर वायर लगाए जाने का प्रावधान है किन्तु यहाँ उसका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होने इस लूट-भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि 48 घंटे के भीतर इसपर रोक नहीं लगाया गया तो माले इसके खिलाफ आंदोलन चलाएगा। उन्होने कहा है कि कटाव रोकने के नाम पर हर साल जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है जिसे भाकपा-माले कतई बरदास्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर जबरन उस पर रोक लगाएगा।
भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के पूर्वांचल-बिहार के संयोजक बिंदेश्वरी मण्डल ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होने नियोजक एवं विभाग की मिलीभगत से की जा रही भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है।
मंडल ने प्रेस-बयान जारी कर कहा है कि कटाव रोकने के लिए डाले जा रहे पत्थर को जिस जीआर वायर में बांध कर जमीन की सतह में जो एप्रोन बनाया जा रहा है उसमें भारी अनियमितता जारी है। निर्धारित मानदंड के मुताबिक एक टन भार सहन करने वाले जीआर वायर लगाए जाने का प्रावधान है किन्तु यहाँ उसका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होने इस लूट-भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि 48 घंटे के भीतर इसपर रोक नहीं लगाया गया तो माले इसके खिलाफ आंदोलन चलाएगा। उन्होने कहा है कि कटाव रोकने के नाम पर हर साल जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है जिसे भाकपा-माले कतई बरदास्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर जबरन उस पर रोक लगाएगा।