ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में वाहन चोर हुए सक्रिय, सारे आम उड़ा लिया मोटर साइकिल


नवगछिया में इन दिनों वाहन चोर सक्रिय हो चुके हैं। जिन्होने सारे आम 25 मार्च की रात एक मोटर साइकिल को उड़ा लिया । जिससे संबन्धित एक मामला 26 मार्च को नवगछिया थाना में कांड संख्या 46/14 के तहत दर्ज भी हुआ है। जबकि नवगछिया शहर के व्यस्ततम चौराहा महाराज जी चौक पर किछाले दिनों एक वाहन मालिक की सक्रियता से एक मोटर साइकिल गायब होने से बच गयी। जो बालाजी मेडिकल हाल के सामने तरफ लगी थी।
जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र निवासी सुकदेव पासवान के पुत्र अवध किशोर की काला रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल मक्खातकिया के पास से तीन अज्ञात युवकों ने उस समय उड़ा ली जब वे गाड़ी लगा कर पेशाब कर रहे थे । जिसकी गाड़ी का नंबर BR10N 4858 बताया गया है।