बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि ताइक्वांडो सीखने का अनुभव उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलाब गैंग’ के लिए काम में आया है।
माधुरी दीक्षित ने ‘गुलाब गैंग’ में जबरदस्त एक्शन दृश्य किए हैं। माधुरी दीक्षित ने कहा कि जब मैं अमेरिका में थी, तब अपने बच्चों को ताइक्वांडो सिखाने के लिए ले जाया करती थी। वहां मैं लगभग एक घंटे रहती। इसके बाद हमने एक पारिवारिक कार्यक्रम में नामांकन लिया। ब्लैक बेल्ट जीतने के हम पांच कदम दूर थे।
माधुरी ने कहा कि ताइक्वांडो जानने के कारण ‘गुलाब गैंग’ में काम करने में काफी आसानी रही। डांस और फाइट दोनों एक तरह की चीज हैं और दोनों में लय की जरूरत होती है। शरीर को एक निश्चत दिशा में घुमाना होता है।
गौरतलब है कि ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी दीक्षित के अलावा जूही चावला की भी अहम भूमिका है। यह पहला अवसर है जब जूही और माधुरी किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगी।
सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी दीक्षित ने एक ऐसी महिला का किदार निभाया है जो महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश की समाज सेविका संपत लाल देवी और उनकी संस्था गुलाबी गैंग पर आधारित है। यह फिल्म 07 मार्च को रिलीज होगी।