ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार चुनाव समिति से बाहर हुए शत्रुघ्न सिन्हा


बीजेपी के बिहारी बाबू को पार्टीलाइन से हटकर बयानबाज़ी महंगी पड़ी है। पार्टी की बिहार इकाई ने उन्हें राज्य चुनाव समिति में जगह नहीं दी है। यानी अब राज्य से पार्टी उम्मीदवार तय करने में उनकी नहीं चल पाएगी।
31 सदस्यों की इस कमेटी में सुशील कुमार मोदी, सीपी ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रुडी जैसे नेता हैं। लेकिन पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न को लिस्ट में जगह नहीं मिली है। दो दशकों में ये पहला ऐसा मौका होगा जब शत्रुघ्न सिन्हा बिहार में पार्टी के स्टार कैंपेनर नहीं होंगे।
हालांकि बीजेपी आलाकमान सफाई दे रही है कि शत्रुघ्न सिन्हा को दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन आरजेडी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इसी तरह यूज़ एंड थ्रो की राजनीति करती रही है। ना सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पार्टी के भीतर गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोला था बल्कि हाल में AAP को सभी पार्टियों का बाप भी कह डाला था।