ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के नवजनलोक सभागार में लगा विधिक जागरूकता शिविर


नवगछिया के प्रमुख गैर सरकारी संस्था नवजनलोक सभागार में रविवार को पहले से निर्धारित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों और महिलाओं के अलावा बुजुर्ग लोगों के भविष्य से संबन्धित समस्याओं तथा सुरक्षा के विधिक उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिसमें अनुमंडलीय विधिक जागरूकता समिति के सचिव सह नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम धीरेन्द्र मिश्रा, सब जज पीसी पाण्डेय तथा एसीजेएम पीएन शर्मा की प्रमुख भागीदारी रही। जहां अधिवक्ता बिभाष प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, शशि कुमार सिंह के अलावा सेवा निवृत प्रधानाध्यापक सियाराम साव, नवजनलोक निदेशक एमएम ठाकुर सहित कई प्रमुख लोग तथा कई छात्राएं मौजूद थीं।