ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

युवराजों को बहुत जिता लिया, अब नौकर के लिए बटन दबाइए : कुमार विश्वास


आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली के दौरान कहा कि युवराजों को बहुत जिता लिया अब नौकर के लिए बटन दबाना।
विश्वास ने आगे कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता थे, हमने आपको चुना था, लेकिन दस सालों में आपने संसद में अमेठी का एक सवाल भी नहीं पूछा।
रास्ते में काले झंडे दिखाए जाने पर कुमार ने कहा कि मैं काले झंडों से डरने वाला नहीं हूं। वहीं इस दौरान कुमार विश्वास ने अपनी मशहूर कविता ’कोई दीवाना कहता है’ को भी अमेठी के हिसाब से बदलकर लोगों को सुनाया।
इससे पूर्व कुमार विश्वास ने अमेठी जाते समय संवाददाताओं से कहा, अमेठी को अब फैसला करना है। मैं एक आम आदमी हूं और वह (राहुल गांधी) राजकुमार हैं। यदि अमेठी चाहे तो वह वंशवाद की राजनीति से मुक्त हो सकता है। हार और जीत कोई मुद्दा नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि हम वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार को चुनौती दे रहे हैं।
अमेठी में रैली करने जा रहे कुमार विश्वास का रास्ते में विरोध भी हुआ और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। लखनऊ  से सड़क मार्ग से अमेठी जा रहे कुमार विश्वास को जगदीशपुर में भीड़ ने काले झंडे दिखाए। भीड़ ने विश्वास का पुतला फूंका और उनके वाहन पर काली स्याही फेंकी। प्रदर्शनकारी 'कुमार विश्वास वापस जाओ' और 'कुमार विश्वास मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे थे। मौके पर पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद थे, लेकिन वे प्रदर्शनकारियों को रोक पाने में सफल नहीं हो पाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि वे कुमार विश्वास का विरोध उनके इमाम हुसैन को लेकर दिए विवादास्पद बयान के लिए कर रहे हैं, जिससे लोगों की भावना आहत हुई है।
शनिवार को उनके संवाददाता सम्मेलन में हुए प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, प्रदर्शन किस बारे में था? क्या यह इसलिए था कि वंशवाद की राजनीति को चुनौती नहीं दी जा सकती है या यह मेरे द्वारा पढ़ी गई कविता पर था, जिससे कुछ समुदाय की भावना आहत हुई थी, जिसके लिए मैंने क्षमा मांग ली है।
यहां कुमार विश्वास के संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर अंडा फेंका था और उनकी पार्टी के विरोध में नारे लगाए थे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तुरंत सैफ जाफरी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।