जदयु के संगठन जिला नवगछिया के जदयू कार्यकर्ता प्रस्तावित संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। परंतु क्षेत्रीय भाजपा सांसद शाहनवाज़ हुसैन द्वारा क्षेत्र में दिये गये बेतुके बयान से आक्रोश पनप रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में एक प्रैस वार्ता भी आयोजित की गयी।
इस प्रैस वार्ता में युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बताया कि 29 जनवरी को बांका जिला के तेरह माइल चौक पर जदयू संकल्प रैली का आयोजन किया जा है। जिसे लेकर सभी युवा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। सभी इसकी सफलता के लिए संकल्पित हैं। जिसके लिए 11 जनवरी से गाँव गाँव जा कर रैली की सफलता के लिए मतदाताओं से अनुरोध किया जाएगा।
वहीं जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने रैली के सघन अभियान की समीक्षा करने के बाद क्षेत्रीय भाजपा सांसद शाहनवाज़ हुसैन के बयान पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक साथ थे तो कोई बात नहीं थी, जदयू से भाजपा अलग होने के बाद जदयू के कार्यकर्ता दबंग हो गए हैं। सांसद का बयान की जदयू कार्यकर्ता के दबंगई के चलते कोई ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर नही डाल रहे हैं बहुत गलत हैं। आज के आधुनिक युग मे इन्टरनेट पर टेंडर और आवेदन डाला जा रहा है। कोई भी कही से टेंडर डाल सकता है। इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के चंदेश्वरी सिंह ने कहा कि सांसद को अपना मानसिक संतुलन सही रखना चाहिए। जहां मौके पर मुन्ना भगत, मुन्ना जयसवाल, हुलास सिंह, ज्ञानसक सिंह, कुमार मिलन सागर, सुबोध साह, अजित कुमार, गौतम कुमार सिंह, शिबू पंसारी, उमेश पासवान व अन्य लोग मौजूद थे।