ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस जिला में फिर हुई एक अज्ञात युवक की हत्या


नवगछिया पुलिस जिला में रविवार को फिर एक अज्ञात युवक की हत्या होने का समाचार है। इस बार यह हत्या नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर में हुई है। जिसकी लाश को बरामद कर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा है।
जानकारी के अनुसार इस युवक को आधा दर्जन से अधिक गोलियों से छलनी किया गया है। जिसके आँख और मुंह को भी जख्मी किया गया है।
वहीं जयरामपुर गाँव के बिनोद कुमर तथा गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघीया मकन्दपुर गाँव निवासी राजीव कुमार चौधरी द्वारा मृतक के कपड़े, जूता और चेहरा को देखकर उसकी पहचान बीजो कूमर के रूप में बताई है। जो बिना माँ बाप का लावारिस हालत में 12-13 साल पहले जयरामपुर बहियार में बासुकी कूमर को मिला था। जिसका लालन पालन बासुकि कूमर द्वारा ही किया गया था।
इसके अलावा कुछ दिनों पहले हुए नारायणपुर के रंजीत की हत्या से भी इसकी कड़ी को जोड़ा जा रहा है। जिसमें यह प्रत्यक्षदर्शी के रूप में नामजद किया गया था।