ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में फिर हुई एक ट्रेक्टर की लूट, ड्राइवर को बांध कर खेत में छोड़ा


बिहार के अपराध जगत में अपना अव्वल स्थान रखने वाले नवगछिया पुलिस जिला में रविवार को फिर एक ट्रेक्टर की लूट की घटना हुई है। जिसमें ट्रेक्टर के ड्राइवर हाथ पैर को बांध कर एक केला के खेत में छोड़ दिया।
घटना नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गाँव के समीप बताई जा रही है। जिस रास्ते ट्रेक्टर ड्राइवर फिरोज ट्रेक्टर से बालू लाने जा रहा था। मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाना में दर्ज की गयी है।