मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी अपने भाषण के दौरान घंटो शाहजादे का जिक्र करते हैं. अगर उन्हें जनता की इतनी ही फिक्र है तो उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए और शाहजादे और उनके परिवार की राजनीति को चुनौती देनी चाहिए. अगर मोदी अमेठी से नहीं लड़ सकते तो भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह या नितिन गडकरी को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए.
