ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमेठी से चुनाव लड़ेंगे विश्‍वास,मोदी को दी चुनौती


आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने अपने अमेठी से लड़ने की घोषणा की है. विश्‍वास ने कहा है कि एक खानदान ने पूरे देश को बर्बाद करके रख दिया है. अब इसको उखाड़ के फेंकने का वक्‍त आ गया है. उन्होंने मोदी पर भी हमला किया है. 

मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी अपने भाषण के दौरान घंटो शाहजादे का जिक्र करते हैं. अगर उन्हें जनता की इतनी ही फिक्र है तो उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए और शाहजादे और उनके परिवार की राजनीति को चुनौती देनी चाहिए. अगर मोदी अमेठी से नहीं लड़ सकते तो भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह या नितिन गडकरी को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए.