ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चलती ट्रेन में मोबाइल चुराने वाला चोर चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार, भेजा गया जेल


कटिहार नवगछिया के बीच चलती ट्रेन 13247 अप कैपिटल एक्सप्रेस में ब्लैक बेरी मोबाइल चुराने वाले चोर बिहपुर निवासी रंजीत मोदी को नवगछिया जीआरपी ने 28 दिसम्बर को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसे 29 दिसंबर को न्यायिक हिरासत के तहत खगड़िया जेल भेज दिया गया ।
मोबाइल चोरी की घटना 1 नवम्बर 2013 की है। जिसका मामला पटना के बुड्ढा कॉलोनी निवासी सत्येन्द्र मोहन झा ने अज्ञात चोर के खिलाफ नवगछिया स्टेशन स्थित राजकीय रेल थाना में कांड संख्या 21/13 दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि वे 13247 अप कैपिटल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। इसी क्रम में उनका काले रंग का ब्लैक बेरी का मोबाइल चोरी हो गया।
सूचक द्वारा बताए गए साक्ष्य के आधार पर नवगछिया जीआरपी द्वारा मोबाइल का काल डिटेल रिकार्ड को खंगाला गया।  जिससे मिली जानकारी के आधार पर थाना बिहपुर स्टेशन के समीप पान दुकानदार रंजीत मोदी के पास से इस्तेमाल कराते हुए अवस्था में उक्त मोबाइल बरामद किया गया।