नवगछिया अनुमंडल में सोमवार को हो रही पोशाक राशि वितरण के दौरान कई मामले सामने आये हैं । कहीं अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया। तो कहीं विद्यालय में तालाबंदी की गयी। तो कहीं छात्रा के बेहोश होने की खबर मिली है।
जानकारी के अनुसार कोसी पार राजकीय मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा में राशि वितरण के दौरान अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया। अभिभावकों के डर से प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव सिंह एक कमरे में बंद हो गए थे। जिसे पुलिस ने बाहर निकाला।
वहीं गोपालपुर प्रखण्ड के तिनटंगा करारी स्थित मध्य विद्यालय आजादनगर में पोशाक राशि और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने ताला बंदी कर दी थी। जिसकी सूचना मिलते ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने सीआरसी योगेश कुमार को भेजा। जहां मौके पर बीडीओ और पंचायत समिति सदस्य अंबुज कुमार भी पहुंचे। जिनके द्वारा ग्रामीणो को समझा बुझा कर ताला खुलवाया गया। साथ ही पोशाक राशि वितरण की सूची प्रदर्शित करने तथा शिक्षा समिति की बैठक करने का निदेश दिया गया।
इसके अलावा नवगछिया स्थित लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय में पोशाक राशि वितरण के दौरान पल्लवी मिश्रा नामक एक छात्रा के बेहोश होने की खबर है। जहां प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि वह छात्रा पहले ही बीमार थी। जो पोशाक राशि लेने के लिए ही विद्यालय आई थी।
