ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सुबह की जगह आधी रात के बाद आयेगी महानन्दा एक्सप्रेस, दूसरे दिन नॉर्थ ईस्ट


कई दिनों से लगातार पड़ रहे कुहासा के कारण ट्रेनों की निर्धारित समय की स्थिति काफी बेकार साबित हो रही है। जिसकी वजह से नवगछिया में रविवार की सुबह आठ बजे आने वाली 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस अब आधी रात के बाद नवगछिया स्टेशन पर आयेगी । जो लगभग 17 घंटा लेट से चल रही है।
इसके अलावा रविवार की सुबह साढ़े तीन बजे आने वाली 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस अब सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे आने को संभावित है।
वहीं दिल्ली की तरफ जाने वाली 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की शाम साढ़े चार बजे आने की जगह सोमवार की सुबह लगभग चार बजे आने को संभावित है।
एसी परिस्थिति में इन ट्रेन पर सवार होने वाले यात्रियों के लिए काफी मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो रहा है। जहां सुबह आने वाली ट्रेन को आधी रात के बाद पकड़ना होगा। साम को पकड़ने वाली ट्रेन को सुबह चार बजे पकड़ना मजबूरी है। जिसके लिए रात भर स्टेशन के प्लेटफार्म पर सर्द हवाओं को भी सहना होगा। वह भी जाड़े की ठिठुरती रात और कुहासे के मौसम में।