ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अभिनेत्री श्रीदेवी के घर में लगी आग, बेडरूम जलकर खाक


बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर के अंधेरी स्थित बंगले में शनिवार शाम शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि एक बेडरूम जलकर खाक हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग की खबर मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
सूत्रों ने बताया, श्रीदेवी अपनी बेटियों और सास के साथ बंगले में ही थी। आग लगने के बाद अचानक बेटी जानवी के बेडरूम में चिल्लाने की आवाज आई। उसके बाद उस कमरे से बेटी को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूत्रों ने बताया कि रूम में लगी पेटिंग्स और वार्डरोब जल गई। आग के दौरान बोनी कपूर घर में नहीं थे। आग की खबर सुनते ही वे तुरंत घर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि समय रहते श्रीदेवी ने स्विच बंद कर दिया था, जिससे आग पूरे घर में नहीं फैली।
श्रीदेवी के बिजनेस मैनेजर ने आग लगने की पूष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी थी और इसमें अभिनेत्री के कमरे की सारी चीजें जल कर खाक हो गयीं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले कॉमेडियन कपिल के शो `कॉमेडी नाइट विद कपिल` के सेट पर और शाहरूख के बंगले पर भी आग लग गई थी। कपिल के शो का सेट पूरी तरह जलकर राख हो गया था।