ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शीतलहर में ठिठुरी राजधानी सहित कई ट्रेनों की चाल


शीतलहर के मौसम में राजधानी सहित कई ट्रेनों की चाल भी ठिठुरने लगी है। जिसकी वजह से रविवार को नवगछिया आने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें काफी लेट से आई तथा आने वाली हैं।
जानकारी के अनुसार 12424 डाउन नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस आज लगभग 5.30 घंटा विलंब से नवगछिया पहुंचेगी। जबकि 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 19 घंटा, 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस 12 घंटा, 15622 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस 10 घंटा, 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 11 घंटा तथा 15654 डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस भी 10 घंटा विलम्ब से आने की सूचना है।