बिहार के छपरा जिला में हुई विषाक्त मध्याह्न भोजन वाली घटना की पुनरावृति नवगछिया में
होते होते शनिवार को उस समय बच गयी जब अनुमंडल के पचगछिया स्थित मुस्लिम टोला स्कूल में भोजन के चावल में छात्रों ने बदबू की शिकायत की। मामला देखते देखते जंगल की आग की तरह पूरे गाँव में फ़ेल गया। स्कूली चावल में जहर की बात को लेकर बच्चों और अभिभावकों में उबाल भी आने लगा। सभी बच्चों के अभिभावक भी मौके पर स्कूल पहुंचे।
मामले की सूचना पाते ही कई पदाधिकारी भी पहुंचे । मौके पर चावल की जांच करायी गयी। जहां पाया गया कि बच्चों के भोजन के लिए रखे चावल में मिट्टी तेल (किरासन तेल) मिला हुआ था। जो बच्चो के भोजन के साथ पेट में जाने पर हानिकर साबित हो सकता है। इसके साथ ही अभिभावकों के अनुसार जब चावल में मिट्टी तेल मिला था तो कैसे मिला?
इस बाबत गोपालपुर के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जमशेद अंसारी ने पुछने पर कहा कि प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला के प्रधानाध्यापक मो0 जेनूल आबदिन से इस लापरवाही के मामले में स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
