नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय से अब मौसम की जानकारी लेना आसान हो गया है । यहां अनुमंडल परिसर में स्वचालित मौसम केद्र बनाया गया। बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा इसके लिए 10 मीटर ऊंचा टावर लगाया गया है। इससे नवगछिया में हवा की गति, हवा का दबाब, हवा में नमी या आद्रता, तापमान, वर्षापात को भी मापा जा सकेगा। स्वचालित मौसम केंद्र को ऐपटेक इफोरमेसन लिमिटेड नोयडा द्वारा बनाया गया है।