दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। उप-राज्यपाल नजीब जंग ने बीजेपी विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्धन से फोन पर बात की। खबर है कि उप-राज्यपाल ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया है। हर्षवर्धन आज उप-राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजों में आप और बीजेपी में हुए सीटों के बंटवारे में बेहद कम अंतर आया। जिसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने में पहल करने से और आप पार्टी ने किसी को भी समर्थन देने या लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद से विधानसभा में किसकी सरकार का फैसला अधर में अटक गया। आज की हर्षवर्धन और उपराज्यपाल की मुलाकात दिल्ली के लिए बेहद अहम है।
