नवगछिया स्थित व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुमार को 25 नवम्बर को अधिवक्ता संघ भवन में ससम्मान समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने उन्हें फूलों की माला पहना कर सम्मानित किया।
वहीं मौके पर श्री कुमार ने कहा कि मेरी पहली नियुक्ति नवगछिया हुई थी। नवगछिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जो स्नेह दिया वह जीवन भर मुङो याद रहेगा। श्री कुमार का तबादला दरभंगा जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल मे हुआ है।
इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार सिन्हा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ डीपी केसरी, तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निरंजन कुमार, सब जज तृतीय पीसी पांडेय, सव जज द्वितीय पीएन शर्मा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजनीश रंजन, मुंसफ छेदी राम व अधिकवक्ता संघ के महासचिव सुरेद्र प्रसाद मिश्र, अध्यक्ष लाल मोहन मंडल, पूर्व अध्यक्ष सत्येद्र नरायण चैधरी, विभाष प्रसाद सिंह, कैलाश प्रसाद यादव, दीपेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।