नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बुधवार से नारायणपुर स्टेशन पर टाटालिंक एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। पहले दिन स्टेशन पर 28182 डाउन टाटालिंक एक्सप्रेस का समारोहपूर्वक स्वागत किया विधायक ई. शैलेन्द्र की अगुआई में किया गया। स्टेशन से विधायक खुद झंडी दिखाकर गाड़ी को अगले गंतव्य की ओर लेकर बढ़े। वे नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी से उतरे।
इसके पूर्व नारायणपुर स्टेशन पर विधायक श्री शैलेन्द्र ने ट्रेन के ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से सांसद शाहनवाज़ हुसैन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नारायणपुर एवं खरीक स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा। साथ ही बिहपुर रेलवे प्लेटफार्म का उंचीकरण व मॉडल स्टेशन निर्माण कार्य प्रक्रिया में है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र इसी तरह निरंतर विकास की गाड़ी दौड़ती रहेगी। इस अवसर पर टाटा लिंक ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड का भी अभिनंदन किया गया। इस मौके पर दिनेश यादव, विजय सिंह, महेन्द्र सिंह, शमीम उर्फ लल्लू मुखिया, ग्यास अली, फिरोज आदि समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता व इलाके के लोग मौजूद थे।