लगातार हत्याओं के दौर से गुजर रहे भागलपुर में सोमवार की सुबह सुबह फिर एक बार नेता के खून से धरती लाल हो गयी है। जहां इस बार एक माले नेता की हत्या उसी के घर पर जाकर कर फाटक खोलवा कर कर दी गयी है।
यह घटना घाटी है साहेबगंज मुहल्ले में। जो भागलपुर यूनिवर्सिटी और नाथनगर के बीच का इलाका है। यहाँ भाकपा माले के नगर कमेटी के सदस्य तथा एक्टू के नेता रामदेव यादव के घर पर सुबह पौने पाँच बजे अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवाया। जहां घर का दरवाजा खोलते ही मौके पर ही माले नेता की हत्या कर दी गयी। अचानक हुई इस हत्या की खबर से सारा भागलपुर शहर और जिला स्तब्ध हो गया है।
माले नेता की हत्या की खबर मिलते ही सभी माले समर्थक भागलपुर पहुँच रहे हैं। जहां वे इस हत्या की पूरी जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद उन लोगों द्वारा अगला कुछ निर्णय लिया जा सकता है।