महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर को भारत रत्न दिया जाएगा। इस आशय की एक विज्ञप्ति प्रधानमंत्री कार्यालय से आज जारी किया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक सचिन के साथ मशहूर वैज्ञानिक प्रो. सीएनआर राव को भी भारत रत्न का अवार्ड दिया जाएगा।
सचिन को 24 साल के दौरान क्रिकेट में उनकी महान उपलब्धियों के लिए भारत रत्न दिए जाने की सरकार ने घोषणा की है। सचिन ने वाकई भारत के खेल दूत के रूप में दुनिया भर में भारतीय अस्मिता को ऊंचा उठाया। प्रो.सीएनआर राव एक मशहूर वैज्ञानिक हैं और उनकी पहचान ठोस पदार्थ और पदार्थ रसायन में एक विशेषज्ञ के रूप में है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रो. राव के 1400 रिसर्च पेपर और 45 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।