ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चोरों की तरह लूटा है भाजपा ने छत्तीसगढ़ को : राहुल


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का माहौल दिनों दिन गरमाता जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा के बीच शब्दों की जंग और तेज हो गई है। नरेंद्र मोदी के तीखे वारों का जवाब देते हुए शनिवार को कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के खरसिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा चोरों की पार्टी है जिसने छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधनों को लूटने का काम किया है।
राहुल ने कहा कि मैं नंद किशोर के बेटे से एक बात कहना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ को अब इन चोरों से छुटकारा दिलाना है। गौरतलब है कि नंदकिशोर पटेल कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थे जिनकी 25 मई 2013 को एक नक्सली हमले में मौत हो गई थी। थोड़ा भावुक होते हुए राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी और दलितों को एक घाटी के युद्ध के समान स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जीरम घाटी का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि यहां के आदिवासियों और दलितों को प्रतिदिन जीरम घाटी जैसी घटनाओं से जूझना पड़ता है।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों और युवाओं की शिक्षा स्थिति पर राहुल ने कहा कि इसे सुधारे जाने की जरूरत है जिससे देश विकसित हो सके। छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 19 नवंबर को होना है।