देश भर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसके तहत नवगछिया कोर्ट परिसर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी। इस दौरान 5 बेंच के द्वारा 656 मामले निपटाये गए। जिसमें सबसे अधिक मामले बैंक से जुड़े हैं।
उपरोक्त जानकारी विधिक सेवा समिति के सचिव धीरेन्द्र मिश्रा एसडीजेएम नवगछिया ने देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कराने को लेकर नवगछिया में पाँच बेंचों का गठन किया गया था ।
नवगछिया में बनायी गयी पहली बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम वीके सिन्हा, मुंसिफ़ छेदी राम तथा अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार शामिल थे । जहां सिविल के 3, मानरेगा के 24, क्रिमिनल अपील के 1, क्लेम के 2, 107 के 78 तथा म्यूटेशन के 157 कुल 301 मामलों का निष्पादन हुआ।
वहीं दूसरी बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ डीपी केशरी, सब जज द्वितीय आरएल शर्मा तथा अधिवक्ता ओपी चौधरी शामिल थे । जहां यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा बैंक ऑफ बदोड़ा के कुल 52 मामलों का निष्पादन हुआ।
तीसरी बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तदर्थ निरंजन सिंह, सब जज तृतीय पीसी पाण्डेय तथा अधिवक्ता शंभुनाथ झा शामिल थे । जहां इलाहाबाद बैंक और ग्रामीण बैंक तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कुल 71 मामलों का निष्पादन हुआ।
चतुर्थ बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुमार थे । जहां स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बिजली तथा न्यायालय के लंबित कुल 183 मामलों का निष्पादन हुआ।
पाँचवी बेंच में एसीजेएम पीएन शर्मा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर रंजन व सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद मंडल को शामिल किया गया था । जहां क्रिमिनल के कुल 49 मामले निष्पादित किए गए।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिनके पास पूछताछ विभाग शामिल था।इसके अलावा सभी बेंचों की देखभाल का कार्य भी उन्हीं के द्वारा किया जा रहा था।